Challenges of Parenting | Dr Vikas Divyakirti
To follow on Instagram, visit: https://www.instagram.com/divyakirti.vikas/
प्रिय व्यूअर्स,
हाल ही में मुझे JITO यानी जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित सेमिनार में अपने विचार रखने का अवसर मिला। वहाँ की चर्चा इस बिंदु पर केंद्रित रही कि वर्तमान में पेरेंटिंग या बच्चों की परवरिश में क्या-क्या चुनौतियाँ पेश आती हैं? और यह भी कि बच्चों के साथ-साथ माता-पिता को क्या सीखने-समझने की ज़रूरत है?
आपमें से ज़्यादातर माता-पिता, खासतौर पर वे लोग जो हाल ही में पेरेंट बने हैं, उनके मन में बच्चों की परवरिश से संबंधित सवाल आते ही होंगे। आज यही बातचीत आपके साथ साझा कर रहा हूँ। मैंने अपने अनुभवों से पेरेंटिंग की जो चुनौतियाँ समझीं और उनके जो समाधान सोच पाया, उनका ज़िक्र इस बातचीत में है। कोई दावा नहीं है कि मेरी राय दुरुस्त है, बस कोशिश है कि इन मुद्दों पर व्यापक विमर्श हो!
उम्मीद है कि इस बातचीत से आपको अपने लिये कुछ उपयोगी सूत्र मिल सकेंगे।
शुभकामनाओं सहित,
विकास दिव्यकीर्ति
#ChallengesofParenting #drvikasdivyakirti #vikasdivyakirtisir