जर्मनी: कमाने के बाद भी सिर पर नहीं है छत | Living on the Street in Germany | DW Documentary हिन्दी
अतीला कोकाश बर्लिन सिटी मिशन में माली का काम करते हैं. डेनी वागनर शेफ़ हैं. वह एक इमरजेंसी शेल्टर में बेघर लोगों के लिए खाना बनाते हैं.
पिछले कुछ महीनों से डेनी एक छोटी सी झोपड़ी में रात बिताते हैं, जहां बिजली भी नहीं है. अतीला सुबह जल्दी काम पर जाने से पहले सड़क पर रात बिताते हैं. दोनों के पास नौकरी है, लेकिन इसके बावजूद वे बर्लिन में अपना घर लेने में नाकाम हैं.
जर्मनी में उनके जैसे और भी बहुत सारे लोग हैं. ख़ासकर बड़े शहरों में तो घर लेना और महंगा है, जिससे बेघर लोग और कम आमदनी वाले लोगों को ख़ासी परेशानी होती है.
देखिए अतीला और डेनी कैसे इन हालात से निकलने की कोशिश कर रहे हैं.
#Homelessness #Germany #dwdocumentaryहिन्दी #dwहिन्दी #dwdocs
----------------------------------------------------------------------------------------
अगर आपको वीडियो पसंद आया और आगे भी ऐसी दिलचस्प वीडियो देखना चाहते हैं तो हमें सब्सक्राइब करना मत भूलिए.
विज्ञान, तकनीक, सेहत और पर्यावरण से जुड़े वीडियो देखने के लिए हमारे चैनल DW हिन्दी को फॉलो करे: @dwhindi
और डॉयचे वेले की सोशल मीडिया नेटिकेट नीतियों को यहां पढ़ें: https://p.dw.com/p/MF1G