ॐ शिवोहम का जाप, डिप्रेशन से निकलने की दवा है

ॐ शिवोहम का जाप, डिप्रेशन से निकलने की दवा है

13.571 Lượt nghe
ॐ शिवोहम का जाप, डिप्रेशन से निकलने की दवा है
#ॐ #शिवोहम यह# शिवजी का #मंत्र है। जिसका अर्थ है मैं ही शिव हूं, शानदार हूं,निर्दोष हूं, रोज ॐ शिवोहम मंत्र जपने से हम शिवतत्व को महसूस करने लगते है। रोज इसका जाप करने से आप डिप्रेशन से बाहर निकल सकते हो। आप के नेगेटिव थॉट्स पॉजिटिव थॉट्स में कन्वर्ट होना शुरू हो जाते हैं।रोज शिवोहम का जाप करने से ऐसे विचारो से बाहर निकालने लोगोगे, ऐसे लोग शरीर को ही सब कुछ मानते है जबकि हर एक सोल का अपना एक रोल है। इस मंत्र से लाइफ की रिएलिटी का रियलाइजेशन होता हैं।आपको सही क्या है गलत क्या है समाज आने से आपको आपकी पीड़ा से मुक्ति मिलती हैं हमेशा के लिए। इस वीडियो में देखिए और भी अच्छी तरीके से बताया है वीडियो जरूर देखिए आपकी काम की सारी बाते है।ॐशिवोहम डिप्रेशन दूर करने की औषधि है....…....आजकल की लाइफस्टाइल कहिए या कभी ना खत्म होने वाली ख्वाइशों के कारण लोग अधिक सोचने लगते है। काम का अधिक बोझ , कोई संगी साथी नहीं जिससे अपने दिल की बात कह सको, कोई सुख दुख बांटने वाले नहीं होने से आजकल का जीवन एकाकीपन से भर गया है। अकेला पन दिमाग में विचारो की भीड़ इक्कठा करने लगता, जिससे दिमाग में स्थिरता नहीं रहती। निरंतर दिमाग में विचारो का चक्रव्यूह चलता रहता,एक ही बात को लगातार सोचने से इंसान डिप्रेशन में जाना शुरू हो जाते है, धीरे धीरे सबसे कटने लगते है। किसी से बात करना अच्छा नहीं लगता, अकेले रहना अच्छा लगने लगता है। ऐसे लोग एक ही बात को दिमाग में दोहराते रहते और खुद के विचारों की उधेड़ बुन में उलझे रहते। ऐसे लोग ही डिप्रेशन का शिकार होते हैं। डिप्रेशन के शिकार लोगों के लिए ॐ शिवोहम का जप औषधि का काम करेगा।यदि रोज किया जाए नित्य प्रतिदिन अंतर आप खुद महसूस करोंगे।ये मंत्र करने से ऐसे लोगो को माइंड डायवर्ट करने में मदद मिलेगी।अनर्गल विचार दिमाग से हटना शुरू होंगे, विचारों से एक अपने आप को दूर करना शुरू कर देंगे।एक सामान्य स्थिति में पहुंचने की कोशिश में कामयाब भी होंगे। ऐसे परिस्थिति क्यों आती हैं? क्युकी ये लोग शरीर को ही सब कुछ मानते है।जबकि शरीर सिर्फ हमारी आत्मा का आवरण हैं।अपने भावनाए सब वे शरीर के साथ जोड़ लेते हैं आत्मा के साथ ना जोड़कर इसीलिए विपरीत परिस्थिति में अत्यंत भावुक होकर अपने जीवन का कुछ भी गलत फैसला ले लेते हैं। डिप्रेशन से बाहर निकालने के लिए ऐसे लोगों से उनके नचदिकी लोग उनसे शिवोहम का जप करवाते रहे।ये मानसिक रूप से स्वस्थ होने में एक दवा का काम करेगा।ज़िन्दगी में आयी सभी मुसीबतों से बाहर निकालने में ये मंत्र काम करेगा। दिमाग से विचारो को त्यागने के लिए खुद से ये कहते रहे, मै एक शिव का अंश हूं, मैं एक शुद्ध आत्मा हूं,शिवजी हमेशा मेरे साथ मेरे रोम रोम में है ।में सिर्फ इस शरीर का उपयोग मात्र कर रहा हूं, मेरा शरीर और मेरी आत्मा दोनों अलग अलग है जो कुछ भी हुए मेरे शरीर के साथ हुआ।इस तरह से शिवोहम के जप से खुद को प्रेरणा देने का साहस जागृत होगा और मरीज डिप्रेशन से बाहर आसानी से निकल सकते है।