क्या बंकर आपको बम या परमाणु बम के हमले से बचा सकता है?
क्या आपने मॉक ड्रिल में हिस्सा लिया है? गोदी चैनलों पर मॉक ड्रिल को लेकर इस तरह से माहौल बनाया जा रहा है जैसे हम युद्ध के मुहाने पर खड़े हैं। अब सवाल है कि क्या वे मॉक ड्रिल से जुड़ी जानकारियों को सही तरीके से बता रहे हैं? मॉक ड्रिल का इतिहास और वर्तमान विविधताओं से भरा है। जापान के लिए मॉक ड्रिल भूकंप से बचने का अभ्यास है तो स्विट्ज़रलैड के लिए परमाणु हमले के भय से बचाने का। दुनिया ने इतने युद्ध किए हैं कि अब उसका आखिरी भरोसा बंकर रह गया है। उसे लगता है कि बंकर परमाणु हमले के विकिरणों से बचा लेगा, उसे लगता है कि बंकर बम से बचा लेगा। दुनिया को तबाह कर खुद को बंकर में बचाने वाले ये लोग कौन हैं? वीडियो देखिए
Join this channel to get access to perks:
https://www.youtube.com/channel/UC0yXUUIaPVAqZLgRjvtMftw/join