भारत ने क्यों किया लाहौर पर हमला, भारत के 15 शहरों को टारगेट करने की पाक की कोशिश
तनाव अब बड़े टकराव की तरफ़ बढ़ने लगा है। पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों में हमले का प्रयास किया है। सैनिक ठिकानों पर हमले के जवाब में भारत ने लाहौर के एयर डिफेंस सिस्टम को ही तबाह कर दिया है। अब ऐसा लग रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव की स्थिति व्यापक होने की राह पर है। दुनिया संयम की अपील कर रही है लेकिन पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वह सीमावर्ती इलाकों में अंधाधुंध फायरिंग किए जा रहा है। जिसके जवाब में भारत को कार्रवाई करनी ही थी। पल पल खबरें बदलती जा रही हैं। आप आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें। इस वीडियो में कुछ घंटे पुरानी खबरों का विश्लेषण है। वीडियो देखिए।
Join this channel to get access to perks:
https://www.youtube.com/channel/UC0yXUUIaPVAqZLgRjvtMftw/join